साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपने नए टैबलेट फ़ोन के साथ मार्केट में रुख करती नज़र आएगी. हम बात कर रहे है सैमसंग के नए टेबलेट फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 की. हाल ही में इस टैबलेट को बैचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर लिस्टेड देखा गया है.
इस टैबलेट को वाहन मॉडल नंबर "सैमसंग एसएम- टी385" दिया है. वेबसाइट पर लिस्टिंग के बाद अब इसे tenna सर्टिफिकेट वेबसाइट पर मॉडल नंबर एसएम-टी385 सी के साथ देखा गया है. वेबसाइट पर लिस्टिंग होने के साथ सैमसंग के इस नए टैबलेट फ़ोन की तस्वीरें तो देखने को मिली है. लेकिन इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
GFXBench पर लिस्टिंग के दौरान इस टैबलेट को 8 इंच लगभग देखा गया है, जिसमे स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल देखा गया है. इसके अलावा इस नए टैबलेट फ़ोन में 5 फिंगर वाले गेस्चर के सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है. फिंगर गेस्चर सपोर्ट से आप हाथ की उंगलियों के इशारो के माध्यम से अपने डिवाइस के कुछ फीचर को शुरू से ही बंद कर पाएंगे.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Acer ने भारत में पेश किया नया Predator helios 300 लैपटॉप
जल्द लांच होगा Nokia 9 बड़ी स्क्रीन के साथ
20 अगस्त को लांच करेगी Coolpad अपना नया flagship स्मार्टफोन
Dell के इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 6th जनरेशन का प्रोसेसर