काफी वक्त से ये चर्चा है कि Samsung इस साल अपने नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip पर काम कर रही है और अभी तक इसके कई फीचर्स भी सामने आ गए हैं. यह स्मार्टफोन 11 फरवरी यानि आज कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले 'Galaxy Unpacked' इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन के लॉन्च में कुछ ही घंटे बाकी है और ऐसे में इसकी झलक OSCARS के विज्ञापन में नजर आई विज्ञापन में दिखाया गया फोन काफी डिजाइन के मामले में Moto Razr की तरहदिखाई दे रहा है.
एक ट्वीटर यूजर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें Samsung Galaxy Z Flip का विज्ञापन वीडियो दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया फोन बिल्कुल Moto Razr की तरह मुड़ता है और इसमें फोल्ड होने पर भी नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि Galaxy Z Flip को फोल्ड करने के बाद इसकी सेकेंडरी स्क्रीन पर कॉलर आईडी दिया गया है, जिसकी मदद से आप रिप्लाई भी कर सकेंगे.
That Samsung ad. pic.twitter.com/rt7ntg68Oe
— Nicole Lee (@nicole) February 10, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों ही लीक्स के जरिए Galaxy Z Flip स्मार्टफोन का हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया था, जिसमें फोन का कॉन्सेप्ट दिखाया गया था. यह फोन पिंक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसका डिजाइन काफी डिजाइन काफी हद तक Motorola Razr से मिलता-जुलता होगा. फोन में दी गई स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 22:9 होगा. वहीं अनफोल्ड होने पर फोन की स्क्रीन काफी बड़ी दिखाई दे रही है और फोल्डे करने के बाद इसमें ड्यूल रियर कैमरा भी दिखाया गया. सामने आई अन्य लीक्स के मुताबिक Galaxy Z Flip को Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है. फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी. वहीं Galaxy Z Flip की कीमत यूरोप में EUR 1,500 यानि लगभग 117,600 रुपये हो सकती है और यह 14 फरवरी से यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.
शानदार फीचर्स और कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी खासियत
आज भारत में लॉन्च होगा, दमदार फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन
ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, आज शानदार ऑफर के साथ मिल रहा pocox2