नई दिल्ली. सैमसंग ने सबसे पहले अपने गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस को इनफिनिटी डिसप्ले के साथ पेश किया था. कंपनी ने स्लिम बैजल के साथ इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अगले साल Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ में 90 : 10 का स्क्रीन बॉडी रेश्यो होगा. पिछले फोन की तरह इस फोन में भी सैमसंग स्लिमर बैजल देगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में बॉडी में 90 परसेंट टच स्क्रीन होगी. SamMobile की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गैलेक्सी S9 का बॉटम बैजल बिल्कुल न के बराबर होगा. वहीं, फोन के टॉप में बैजल गैलेक्सी S8 के मुकाबले काफी पतला होगा.
सैमसंग मार्च में अपने इवेंट में लॉन्च से पहले इन लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को 2018 जनवरी में सीईएस में पेश कर सकती है. ये फोन 6.2 इंच में सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिसप्ले के साथ आएगा. फोन में स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर होगा. गैलेक्सी S9 में 4जीबी रैम और गैलेक्सी S9+ में 6जीबी रैम होगी.
महज 5 मिनट चली oneplus5T की सेल
आर्किटेक्ट और फ़ोटोग्राफ़ी के बेहतरीन नमूने
सैमसंग अपने हर प्रोडक्ट में होगी इंटरनेट ऑफ थिंग्स