पाकिस्तान ने बनाया पायलट अभिनन्दन पर विवादित विज्ञापन, भड़की सानिया मिर्ज़ा ने किया ऐसा ट्वीट

पाकिस्तान ने बनाया पायलट अभिनन्दन पर विवादित विज्ञापन, भड़की सानिया मिर्ज़ा ने किया ऐसा ट्वीट
Share:

इस्लामाबाद: स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले बुधवार को टीवी विज्ञापनों को लेकर बिफर गईं. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रविवार को होने वाले मैच से पूर्व दोनों देशों के टीवी चैनलों पर विज्ञापनों को लेकर जंग तेज हो गई है, जिसमें कुछ निंदनीय सामग्री वाले विज्ञापन भी दर्शाए जा रहे हैं.

पाकिस्तान के जैज टीवी ने एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें एक शख्स को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मखौल उड़ाते हुए देखा जा सकता है. अभिनंदन को बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया था. इस 33 सेकेंड के विज्ञापन में मॉडल को भारत की नीली जर्सी में दिखाया गया है और उसकी मूछें अभिनंदन की तरह हैं. उसे मैच के लिए भारत की रणनीति के संबंध में पूछे जाने पर अभिनंदन की वायरल हुई इस बयान को दोहराते हुए देखा जा सकता है, ‘‘मुझे माफ कीजिए, मैं आपको इसकी जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूं.’’ 

दूसरी ओर भारत का टीवी एक विज्ञापन दिखा रहा है जिसमें भारतीय समर्थक खुद को पाकिस्तान का ‘अब्बू’ (पिता) बता रहा है. यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारतीय टीम के दबदबे के बारे में है. सानिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, ‘‘सीमा के दोनों तरफ शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ, आपको इस किस्म की बकवास के साथ हाइपर बनाने या मैच का प्रचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. पहले ही इस पर पर्याप्त निगाह हैं. यह केवल क्रिकेट है.’’

चार भारतीय तीरंदाजों ने बनाई विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में अपनी जगह

विश्व कप के बाद अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी भारतीय टीम

जापान ने पोलैंड को 6-2 से हराकर अंतिम चार में बनाई जगह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -