उज्जैन/ब्यूरो। मालवा की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत ‘संजा गीत’ व ‘मांडणा’ कला शैली की प्रशिक्षण कार्यशाला संस्कार भारती उज्जैन के संयोजन सह संकल्पना व मालवी कवि श्रीमती माया मालवेंद्र बदेका के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल मोहनपुरा उज्जैन में आयोजित की गयी।
जिसमें छात्राओं ने बड़े ही उल्लास एवं उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया । समापन में संस्था प्राचार्य डॉ. चित्ररेखा जैन ने मालवा की प्राचीन सांस्कृतिक परम्परा को सहेजने के प्रयास किये गए।
इस प्रकल्प की प्रशंसा करते हुवे प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित संस्कार भारती जिलाध्यक्ष श्री उमेश भट ‘आनंद’, श्री गोपाल महाकाल महामंत्री, तथा श्रीमती माया मालवेंद्र बदेका एवं प्रशिक्षकों व सहभागियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बाढ़ की मार झेल रहे पाकिस्तानियों का सहारा बना मंदिर, कई मुस्लिम परिवारों को दे रहा 'पनाह'
नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, 'क्रांतिकारी साधु' के नाम से थे मशहूर
हवा का वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?