बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त अब अपनी उम्र के अनुसार किरदार निभाना चाहते है. जल्द ही संजय बड़े परदे पर फिल्म भूमि में नजर आने वाले है. फिल्म में संजय दत्त एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका में हैं. जब संजय दत्त से पूछा गया कि उन्होंने पिता की भूमिका निभाने वाली ही फिल्म को अपनी कमबैक फिल्म के लिए क्यों चुना?
इस सवाल का जवाब देते हुए संजय ने कहा कि, ' इसमें हर्ज ही क्या है कि मैं पिता की भूमिका में हूं, अब मैं बच्चा तो नहीं दिख सकता और नहीं जवान दिख सकता हूं. मैं अब अगर रॉकी बन कर आऊं तो दर्शक थोड़ी मुझे पसंद करेंगे. तो यह बेहतर है कि आप मूव ऑन करें और अपनी उम्र के अनुसार ही किरदार निभायें.'
संजय ने यह भी कहा कि, 'यह पहली बार नहीं है कि जब मैं पिता के किरदार में हूं. मैंने तो मिशन कश्मीर में रितिक के पिता का भी किरदार निभाया था. उस वक्त तो और कम उम्र थी. इसमें कोई दुख की बात नहीं है, मैं खुश हूं जो भी कर रहा हूं. एक अच्छी कहानी लेकर आगे आया हूं. यह फिल्म बननी ही चाहिए थी चूंकि फिल्म की कहानी काफी मजेदार है. दर्शक इसको देखना पसंद करेंगे.'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
साइना बनने के लिए साइना के साथ ही तैयारी कर रही है श्रद्धा कपूर...
तो क्या ऋतिक और कंगना के ब्रेकअप की वजह कटरीना कैफ थी?
shocking!! अक्षय कुमार के शो से वापसी नहीं कर रहे है सुनील ग्रोवर