जिस प्रकार से अभी हाल ही के ताजा घटनाक्रम के तहत राजस्थान के जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली पर शुक्रवार को हमला किया गया था व इस हमले की सभी ने घोर निंदा की थी. बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस मामले में संजय लीला भंसाली का पक्ष लिया था. सभी ने एक ही स्वर में इस घटना की सिरे से निंदा की है.
फिर मारपीट व इस तोड़फोड़ के बाद यूनिट ने रातोरात अपना बोरिया बिस्तर भी समेट लिया व आगे की शूटिंग अब राजस्थान में ना होकर मुम्बई या फिर अन्य जगह पर की जाएगी. साथ ही राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने शनिवार को फिर चेतावनी दी कि अगर रानी पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई तो न तो फिल्म की शूटिंग होने देंगे और न ही पर्दे पर आने देंगे.
..राजपूत इतिहास के हवाले से बता रहे असल कहानी
- रानी पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता था. वे चित्तौड़गढ़ की रानी थी.
- कहा जाता है कि खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था.
- रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई अन्य राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया.
..और संजय अपनी फिल्म में दिखा रहे हैं ये लीला
- बताया जा रहा है कि बाजीराव मस्तानी की तरह इस फिल्म में भी खिलजी और पद्मावती को सेंटर में रखकर कहानी बुनी गई है.
- रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताया जा रहा है और प्रेम-प्रसंग के दृश्यों की शूटिंग की बात सामने आ रही है.
पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की प्रेम कहानी फिल्म में नहीं, अब जयपुर में कभी नही होगी फिल्म शूट
भंसाली मामले में स्वंय को असहाय महसूस कर रहा हूँ....
भंसाली थप्पड़ कांड पर अनुराग का बढ़ा बयान....