नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 7 नए मंत्री बनाए गए हैं. अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री पद दिया गया है, किन्तु निषाद पार्टी (Nishad Party) के हाथ कुछ नहीं लगा. इससे निषाद पार्टी बेहद नाराज बताई जा रही है.
निषाद पार्टी (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल) के संस्थापक संजय निषाद ने अपने पुत्र और सांसद प्रवीण निषाद को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर निराशा प्रकट की है. उन्होंने पूछा कि अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है, तो प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? संजय निषाद ने आगे कहा कि, 'यदि अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में जगह मिल सकती है, तो सांसद प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? निषाद समुदाय के लोग पहले से ही भाजपा को छोड़ रहे हैं और यदि पार्टी अपनी गलतियों को नहीं सुधारती है, तो आगामी विधानसभा चुनाव में नतीजे भुगतने होंगे.'
निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि, 'यह फैसला करने की उनकी बारी है, हालांकि मुझे उन पर पूरा विश्वास है कि वे प्रवीण निषाद का ध्यान रखेंगे.' बता दें कि संजय निषाद के बेटे प्रवीण संत कबीर नगर से सांसद हैं. प्रवीण निषाद ने 2017 में हुए गोरखपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी.
'स्पेशल साड़ियां' पहनकर महिला मंत्रियों ने बढ़ाई पीएम मोदी की नई टीम की शोभा
आज हो सकती हैं पीएम मोदी की नई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें, लिए जाएंगे कई अहम फैसले