मुंबई: राज्यसभा निर्धारित समापन से दो दिन पहले बीते बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। जी दरअसल संसद में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन विपक्ष के हंगामे से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही प्रभावित हो रही है। बीते दिन तो राज्यसभा में हालात ऐसे खराब हुए कि सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। अब इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। हाल ही में उन्होंने राज्यसभा में मार्शल लॉ होने का आरोप लगाया है। जी दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जो आप देख सकते हैं।
is this our parliamentary Democracy?
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) August 12, 2021
Marshall law in Temple of Democracy..
राज्यसभा.... pic.twitter.com/52oKWZ6swQ
इस पोस्ट में मार्शल रास्ता रोकते हुए नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय राउत ने ट्वीट में लिखा है, ''क्या यही हमारा संसदीय लोकतंत्र है? लोकतंत्र के मंदिर में मार्शल कानून।'' मिली जानकरी के तहत यह तस्वीर बीते बुधवार की बताई जा रही है। जी दरअसल बुधवार को विवादास्पद सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 को राज्यसभा में बीच पारित किया गया, जबकि विपक्ष विधेयक को एक प्रवर समिति को भेजने की मांग कर रहा था। ऐसे में विधेयक को एक प्रवर समिति को भेजने की मांग पर पूरा विपक्ष एकजुट था। वहीँ वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा, 'इस कानून के व्यापक प्रभाव को समझने के लिए इसे एक प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए।'
वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन और टीडीपी सांसद के। रवींद्र कुमार ने भी सरकार से विधेयक को एक प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया। इसके अलावा आरडेडी सांसद मनोज के झा ने कहा 'पूरा देश यहां लोकतंत्र की हत्या देख रहा है। मैं अध्यक्ष से भी पूछता हूं कि आप कैसे सा होने दे सकते हैं।'
अचानक ट्रक में जा घुसी कार, एक साथ पुरे परिवार की गई जान
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति
संसद में पीएम मोदी से मिलने पहुंची 10 वर्षीय अनीशा, बच्ची के सवालों पर हंस पड़े PM