मुंबई: शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर मुंबई में आज लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्चिंग के लिए विशेष तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले ही यह खबर सामने आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है. बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने कुछ डॉयलॉग्स पर आपत्ति जताई थी, जिन्हे फिल्म से हटा दिया गया है. वहीं, इस फिल्म को लेकर शिवसेना अब के वरिष्ठ नेता संजय राउत का बयान भी आया है.
अब जल्द शुरू होगा होगा 130 एमएम फील्ड गन बनाने का कार्य
प्रेस वालों से बात करते हुए जब संजय राउत से ठाकरे फिल्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म के कुछ सीन काटे गए हैं लेकिन ट्रेलर आज रिलीज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे 50 वर्षों से अधिक समय तक सामाजिक और राजनीतिक रूप से देश में सक्रीय रहे थे. हम उनको उसी तरह दर्शा रहे हैं, इसमें आपत्ति की कोई जरुरत नहीं है.
पहली बार इस कारण इतने नीचे आयी कच्चे तेल की कीमत
आपको बता दें कि इस फिल्म में बाला साहेब ठाकरे की मुख्य भूमिका अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं. वहीं अमृता राव, बाला साहब ठाकरे की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को लेकर अभिनेता नवाजुद्दीन भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने कहा है कि इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है, ताकि वे बालासाहेब के जीवन को सही तरीके से दर्शा सकें.
खबरें और भी:-
जानवरों का शिकार करते हुए इंटरनेशनल शूटर ज्योति रंधावा गिरफ्तार, बरामद हुई खाल और रायफल
देश भर के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर, अर्थव्यवस्था को लगेगा बड़ा झटका