मुंबई: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि नौकरियां जाने जैसी दिक्कतें नहीं सुलझीं तो लोग पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग कर सकते हैं। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ रोकटोक में दावा किया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कई वजह से 10 करोड़ लोग अपना रोज़गार गँवा चुके हैं और इस महामारी से 40 करोड़ से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं।
संजय राउत ने कहा कि मध्यमवर्गीय वेतनभोगी लोगों की नौकरियां चली गईं, वहीं व्यापार और उद्योगों को लगभग चार लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। राउत ने कहा कि, ''लोगों के धैर्य की एक सीमा है। वे सिर्फ उम्मीद और वादों पर जीवित नहीं रह सकते। पीएम मोदी भी इस बात से सहमत होंगे कि भले ही भगवान राम का 'वनवास' समाप्त हो गया है, किन्तु मौजूदा स्थिति बेहद मुश्किल हैं। किसी ने भी अपनी जिंदगी को लेकर पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया होगा।''
राउत ने कहा कि, ''इजराइल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं और कोरोना महामारी और वित्तीय संकट से निपटने में विफलता को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। भारत में भी इसी तरह का कुछ देखने को मिल सकता है।''
गुपचुप LoC पहुंचे पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा, सैनिकों से कहा- हर चुनौती के लिए तैयार रहें
नई शिक्षा नीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकार बताए, इसका रोडमैप क्या है ?
हादसे का शिकार हुआ माल वाहक विमान, अंदर भरा था 4.27 अरब रुपयों का कोकीन