मुंबई: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अमरावती की सांसद नवनीत राणा को खुली चुनौती दी है। संजय राउत ने कहा कि कहा वह जब चुनाव में उतरेंगी तब पता चलेगा अहंकार क्या है तथा कौन किस खेत की मूली हैं। दरअसल नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा था, 'अच्छे-अच्छे लोगों का अहंकार भगवान तोड़ देता है तो ठाकरे किस झाड़ की मूली है।' अब इसी बयान को लेकर राउत ने राणा को निशाने पर लिया है।
वही जब मीडिया ने राणा के बयान पर राउत से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, 'कौन नवनीत राणा? उन्हें बोलने दो जब वह फिर से चुनाव में उतरेंगी तब अहंकार क्या है तथा कौन किस खेत की मूली है वह उन्हें समझ आएगा। हमारी सपोर्ट पर ही वह चुनाव जीती हैं। उनके बारे में जो मुझे जानकारी है, वह एक अपराधी हैं। उन्होंने बनावट जाति का प्रमाण पत्र इस्तेमाल करके चुनाव जीता है। ऐसे व्यक्ति का उद्धव ठाकरे पर या हमारे नेता पर बोलना ठीक नहीं है। उन्हें अब बोलने दो, सही वक़्त पर उन्हें जवाब दिया जाएगा।'
महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला एवं कहा, 'महाराष्ट्र के सीएम में स्वाभिमान और मराठीबाना है तो उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा करके इस पर खुलासा करना चाहिए। सीएम एवं डिप्टी सीएम इन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में महाराष्ट्र एकीकरण समिति के लोगों को चुनाव में उतारना एवं उन्हें जीता कर दिखाना चाहिए तभी हम मानेंगे कि उन्होंने महाराष्ट्र की मां का दूध पिया है।' दरअसल हनुमान जन्मोत्सव के एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए राणा ने कहा था, 'उद्धव ठाकरे जी आपका घमंड और रवैया नहीं चलेगा। राम भगवान ने तो अच्छे-अच्छों का घमंड मिट्टी में मिला दिया, तुम कौन से खेत की मूली हो। जब मुझे जेल में डाला गया तो बच्चे मुझसे पूछते थे कि आपको जेल क्यों भेजा गया? चिकित्सालय में भर्ती के चलते मेरे पति मुझसे मिलकर रोए।। तमाम समस्याओं को झेलने के बावजूद भी उद्धव मेरा विश्वास नहीं तोड़ सके।'
'PM का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक..', जेल से चिट्ठी लिख सिसोदिया ने बोला हमला
बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं ! आरोपी को पकड़ने गए जवानों की दौड़ा-दौड़ाकर हुई पिटाई
दिल्ली-NCR में सुबह-शाम मौसम हुआ सुहावना, IMD ने जताया बारिश का अनुमान