नई दिल्ली : कल खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में संजू सैमसन की फिल्डिंग देखकर सब दंग रह गए. सैमसन ने इतने शानदार फील्डिंग की खिलाडी सहित वहा मौजूद दर्शक भी उनका ऐसा प्रदर्शन देख हैरान रह गए.
बताते चले संजू सैमसन की ये शानदार फिल्डिंग कोलकाता की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद में देखने को मिली. जब केकेआर तरफ से मनीष पांडेय बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी क्रिस मोरिस कर रहे थे. तभी मनीष ने क्रिस की गेंद पर ऊंचा शॉट मारा, वही बाउंड्री लाइन के पास खड़े सैमसन ने गेंद पर नजर बनाए रखी और गेंद को बॉउंड्री के अंदर मैदान की तरफ धकेल दिया, और केकेआर को रन लेने से रोक दिया.
वही दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ केकेआर के गेंदबाज कूल्टर नाइल का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा उन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 22 रन देकर विरोधी टीम के 3 विकेट चटकाए है, कुल्टर नाइल ने सैम बिलिंग्स, करुण नायर और ऋषभ पंत के विकेट लिए थे.
आईपीएल 10 : आज जीतना RCB और GL दोनों के लिए ज़रूरी
SRH के धाकड़ गेंदबाजों के आगे पंजाब के शेर हुए ढेर
डालें एक नज़र, आज की 10 बड़ी ख़बरों पर