भोपाल: मध्य प्रदेश में सबसे अधिक चर्चाओं में रहने वाली सीट सांवेर में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आज यानी गुरुवार को अपना नामांकन भर दिया है। आप सभी को बता दें कि यहाँ गुड्डू का मुकाबला जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ होने वाला है। ऐसे में उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले सिलावट और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा- 'जिनके पास तिलक की थाली में डालने के लिए 21 और 51 रुपए नहीं होते थे। वे आज फाइव स्टार होटलों में इतने रुपए खर्च कर रहे हैं। आज दारू से लेकर पैसा तक।। तमाम तरह की चीजें चल रही हैं। नोट, शराब, साड़ी, अंडे ये सब फेल होंगे और कांग्रेस यहां से जीत रही है।'
इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट को निशाने पर लिया और कहा, 'आज इंदौर और उज्जैन में कोई फाइव स्टार होटल खाली नहीं मिलेगी। यहां तक की चारपाई से लेकर हर छोटे-मोटे ढाबे तक स्लीप चल रही है, दारू से लेकर पैसा तक।। तमाम तरह की चीजें चल रही हैं। लेकिन प्रजातंत्र को और जनतंत्र को इस तरीके से खरीदा नहीं जा सकता। जनता इस बात को समझ रही है कि जिस आदमी के पास तिलक की थाली में डालने के लिए 21, 51 रुपए नहीं रहते थे। आज वह इतने सारे फाइव स्टार होटल में इतना पैसा खर्च कर रहा है। यह दिखाता है कि यह करप्शन का पैसा है और कमलनाथ जी की सरकार गिराने के लिए जो करोड़ों रुपया लिए गए हैं, वह स्पष्ट दिख रहा है।'
आगे उन्होंने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, 'नोट, शराब, साड़ी, अंडे ये सब फेल होंगे। जितने भ्रष्ट, बेईमान, बिल्डर, अवैध खनन और अवैध धंधे करने वाले लोग उनके साथ में हैं। इसलिए जनता में उनके प्रति विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि सांवेर में लड़ाई गद्दार बनाम जनता की है। जिन्होंने जतना के साथ गद्दारी की है उन्हें ठीक करने काम करेंगे। साधु कौन है और शैतान कौन है यह जल्द ही पता चल जाएगा।'
कैलाश विजयवर्गीय ने इन दो कांग्रेस नेताओं को कहा चुन्नू-मुन्नू, बोले- 'प्रदेश को लूटा है'
बिग बॉस 14: निक्की पर फूटा अली गोनी का गुस्सा, बोले- तुम में तो रिस्पेक्ट नाम की कोई चीज ही नहीं
20 घंटे तक 'फ्रीजर बॉक्स' में बंद रहने के बाद भी जिन्दा निकला बुजुर्ग, डॉक्टर बोल उठे 'चमत्कार'