सांवेर विधानसभा को मिली सौग़ात, करोड़ो की लागत से बनेंगी 15 नई सड़कें

सांवेर विधानसभा को मिली सौग़ात, करोड़ो की लागत से बनेंगी 15 नई सड़कें
Share:

इंदौर/ब्यूरो। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ 54 लाख लागत के सड़कों की सौगात मिली है। वर्ष 2022-23 में लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक दो के अंतर्गत 28 करोड़ 54 लाख रुपये के मार्ग स्वीकृत किये गये हैं। इसके तहत कुल 15 मार्ग जिनकी लंबाई 23.43 किलोमीटर है, का निर्माण किया जायेगा। सड़कों की स्वीकृति के लिये मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री गौपाल भार्गव का आभार जताया है।

सांवेर क्षेत्र में बनने वाले जिन मार्गों की स्वीकृति प्राप्त हुई है, उनमें सांवेर-गवला मार्ग लम्बाई 0.65 किलोमीटर लागत 107.59 लाख, रिंगनोदिया पहुंच मार्गै लम्बाई 0.60 किलोमीटर लागत 93.98 लाख, लक्ष्मणखेड़ी पहुंच मार्ग लम्बाई 0.50 किलोमीटर लागत 77.94 लाख, कायस्थखेड़ी पहुंच मार्ग लम्बाई 0.55 किलोमीटर लागत 85.65 लाख, अलवासा मुरादपुरा मार्ग लम्बाई 0.85 किलोमीटर लागत 139.86 लाख, सांवेर-क्षिप्रा रोड से उल्टे हनुमान मंदिर तक मार्ग लम्बाई 0.40 किलोमीटर लागत 70.91 लाख, धरमपुरी से सोलसिदा मार्ग लम्बाई 0.50 किलोमीटर लागत 90.27 लाख, हातोद-अजनोद मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर लागत 248.17 लाख की लागत से बनेंगे।  

टिगरिया बादशाह-लिम्बोदागारी-पालिया-धतुरिया-नागपूर-टाकुन-बालरिया-बडोदियाखान में दो मार्ग, एक की लम्बाई 1.70 किलोमीटर लागत 306.46 लाख तथा दूसरे मार्ग की लम्बाई 0.60 किलोमीटर लागत 104.84 लाख, जम्बुडी सरवर से बसान्द्रा मार्ग लम्बाई 1.76 किलोमीटर लागत 314.94 लाख, मुण्डला बाग से पानोड मार्ग लम्बाई 1.10 किलोमीटर लागत 123.39 लाख, कम्पेल से पिवडाय लम्बाई 1.70 किलोमीटर लागत 255.45 लाख, शाहदादेव से उण्डेल मार्ग लम्बाई 5 किलोमीटर लागत 358.12 लाख तथा कम्पेल से मोरोद मार्ग लम्बाई 6.02 किलोमीटर लागत 479.36 लाख शामिल हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा की अदाएं हर किसी को कर रही दीवाना

युवाओं में तेजी से फ़ैल रहा है प्रोस्‍टेट कैंसर, होने से पहले मिलते हैं ये संकेत

'सर, लड़की को उठा ले जाने की धमकी दे रहा है', सुनते ही नितीश कुमार ने लगाया DGP को फ़ोन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -