हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी हाल ही में अपने एक्सीडेंट के चलते चर्चा में थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फॉर्चूनर को पीछे से किसी गाड़ी ने गुरुग्राम में देर रात टक्कर मार दी थी. ये हादसा क्रिसमस की रात हुआ था. उनकी कार इस एक्सीडेंट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है हालांकि सपना ने बड़ा खुलासा किया है कि वे इस कार में हादसे के वक्त मौजूद नहीं थीं. उन्होंने इस पूरे मामले में अपनी बात रखी है.
मीडिया से बातचीत में सपना चौधरी ने कहा, 'मेरे घर पर गुरुग्राम के सदर थाने की पुलिस पहुंची थी. पुलिस करीब 20 मिनट मेरे घर में रही. वे जानना चाह रहे थे कि 25 दिसंबर 2019 को आधी रात के वक्त मेरे नाम पर दिल्ली में पंजीकृत मेरी फार्च्यूनर कार आखिर गुरुग्राम के सुभाष चौक से होंडा चौक के बीच कैसे पहुंची? उस वक्त कार में कौन-कौन लोग मौजूद थे?
सपना ने आगे बताया, 'मैंने सदर थाना पुलिस के हर सवाल का जवाब तसल्ली से दिया है. पुलिस वाले बता रहे थे कि मेरी कार से उस रात एक कार की टक्कर हुई है. वे जानना चाह रहे थे कि क्या मैं उस रात अपनी कार में थी? नहीं थी तो फिर, मेरी कार घटना के समय किसके पास थी?'
सपना ने आगे कहा, 'ये बात सही है कि घटना वाली रात मैं अपनी उस कार में मौके पर नहीं थी. हां कार मेरी ही थी. मैं उस रात एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए गई थी. रात करीब डेढ़ बजे के आसपास मेरे दो अन्य साथी एक गायक और एक लेखक मुझे गुरुग्राम स्थित घर पर उतार कर मेरी कार लेकर चले गए. 25 दिसंबर की रात जब, मेरी कार से एक्सीडेंट की बात सामने आई जो अब बताई जा रही है, उस वक्त कार में मशहूर हरियाणवी लेखक गायक वीर साहू भी मौजूद थे. मेरे कार से उतरने के बाद क्या हुआ, ये तो मुझे बाद में पता चला.' उन्होंने आगे कहा कि पुलिस बता रही थी कि उस रात मेरी कार से किसी दूसरे वाहन की टक्कर हो गई थी. कुछ बातें उड़ाई जा रही हैं कि मेरी कार में मौजूद गायक-लेखक वीर साहू ने शराब पी हुई थी. ये सब बकवास है. आप चाहें तो मैं वीर साहू का मोबाइल नंबर दे रही हूं. खुद ही बात कर लीजिए. मैं और वीर साहू कहीं भाग नहीं रहे हैं.'
BB13 : असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई में शुक्ला ने कहा- 'तेरा मुंह तोड़ दूंगा...'
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 14 को लेकर किया खुलासा, टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट को देखना चाहती हैं
BB13 : माँ के बयान देने के बाद भी माहिरा और पारस हुए रोमांटिक