सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हालाँकि यह फिल्म लव जिहाद के चलते बकवास भी बताई जा रही है। अब इन सभी के बीच सारा ने बताया कि उनकी फिल्म देखने के बाद उनके पैरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के साथ-साथ उनके भाई इब्राहिम अली खान का कैसा रिएक्शन रहा। जी दरअसल सारा का कहना है कि उनकी फिल्में देखने के बाद उनके पैरेंट्स रो गए थे। ये देखकर वह खुद भी हैरान थीं। एक मशहूर वेबसाइट से बात करते हुए सारा से पूछा गया कि 'उनके पैरेंट्स में कौन सबसे कठोर क्रिटिक है।'
इस पर सारा ने कहा, 'इस सवाल के लिए अतरंगी रे सही फिल्म नहीं है क्योंकि इस फिल्म को लेकर दोनों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।' उन्होंने बताया, ‘मेरी मां काफी इमोशनल हैं और हमेशा रहेंगी। लेकिन मेरे पिता स्ट्रॉन्ग हैं। लेकिन मैंने उन दोनों को रुला दिया। दोनों फिल्म देखकर काफी इमोशनल हो गए थे। जब आपके पैरेंट्स को आप पर गर्व होता है तो ऐसा लगता है आपने सब हासिल कर लिया।’ इसी के साथ उन्होंने अपने भाई इब्राहिम के रिएक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मेरी और मेरे भाई के बीच की जो इक्वेशन है वो काफी सीरियस नहीं, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ मस्ती करते रहते हैं। मैं उसकी गोलू मोलू बहन हूं। लेकिन अब वह कहता है कि उसे मुझ पर गर्व है। ये सब वह मुझे और बाकी लोगों को भी कहता है। तो मुझे ये सब सुनकर काफी अच्छा लगता है।’
आप सभी को बता दें कि सारा की फिल्म अतरंगी रे में सारा ने रिंकू का किरदार निभाया है जिसकी विषु (धनुष) से जबरदस्ती शादी करवा दी जाती है। वहीं रिंकू, सज्जाद (अक्षय कुमार) से प्यार करती है और वह इस शादी को तोड़ने का प्लान करती है, लेकिन फिर धीरे-धीरे रिंकू को विषु से भी प्यार हो जाता है। इसके बाद वह दोनों से प्यार करती है और दोनों को ही छोड़ना नहीं चाहती। ऐसे में आगे क्या होता है यह देखने के लिए आपको फिल्म देखना होगी।
2022: शुरुआत के 3 महीने सलमान खान के लिए होंगे बहुत बुरे, ज्योतिष का दावा
भतीजी की शादी में जमकर नाचे अनुपम खेर, फिर लिखा इमोशनल नोट
पापा आमिर संग आयरा खान ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें