बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी बेटी सारा अली खान जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इन दिनों सारा अपनी फिल्म के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं. सारा की ये फिल्म इस साल 7 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले सारा अली खान ने खुद के लुक्स को सुधारने के लिए घंटों तक जिम में पसीना बहाया हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब सारा का वजन करीब 96 किलो था.
जी हाँ... और इस बात का खुलासा खुद सारा ने खुद करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में किया था. फिल्म केदाईनाथ में नजर आने से पहले सारा का लुक पहले बिल्कुल बदला हुआ था. करण के शो में सारा ने बताया कि, 'वो एक बीमारी से पीड़ित हैं जिसके चलते उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. इस बीमारी में वजन घटाना सबसे मुश्किल होता है. जब वो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ती थीं तो उस वक्त उनका वजन 96 किलो था.'
आपको बता दें सारा को PCOS यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम बीमारी है. इस बारे में सारा ने कहा कि, 'मैं 96 किलो की थी और मुझे पीसीओएस था, अब भी है, इसकी वजह से बहुत वजन बढ़ गया था और मेरे लिए वजन कम करना बड़ी चुनौती थी.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ये बीमारी हर 10 में से एक लड़की को होती है. इस बीमारी में लड़कियों के ओवरी में हर महीने जरुरत से ज्यादा एग्स बनने लगते हैं और इसके कारण मेस्ट्रुअल साइकिल बिगड़ने से ओवरी में एक्स्ट्रा एग्स जमा होने लगते हैं जो सिस्ट बन जाते हैं. इसके ऑपरेशन के बावजूद ये सिस्ट बन जाता है. ऐसे में सारा ने अपनी इस गंभीर बीमारी के लिए खास ध्यान दिया और इससे मुकाबला भी किया जिसका नतीजा रहा कि वो आज बिल्कुल फिट नजर आती हैं.
Kedarnath Song : सुशांत-सारा का 'काफिराना' हुआ शुरू
'केदारनाथ' के सेट से आई सारा की तस्वीर, जल्दी होगा नया गाना रिलीज़
सौतेली बेटी सारा की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, करीना ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन