1- चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!!
2- हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो…! शुभ रात्रि!!
3- “चाँद का काम है रात में रोशनी देना, तारो का काम है बस चमकते रहना दिल का काम है अपनो की यादों में रहना और हमारा काम है अपनो की सलामती की दुआ करते रहना।”
4- रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…गुड नाइट..!!!
5- यह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है!
शुभरात्रि
6- नहीं पता कौन सी बात आखरी हो;
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो;
याद करके इसलिए सोते हैं सब को;
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो;
शुभ रात्रि!
7- निकल गया है चांद और निखर रहे हैं सितारे;
सो गए हैं पंछी और सुंदर है नजारे;
सो जाओ आप भी और देखो सपने में नए-निराले!
शुभ रात्रि !
8- सपने वह नहीं होते जो
हम सोते वक्त देते हैं;
बल्कि सपने वह होते हैं
जो हमें सोने नहीं देते!
शुभ रात्रि !
9- इस सफर में नींद ऐसी खो गई
हम न सोये रात थक कर सो गई.
गुड नाइट
10- आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो!
गुड नाइट
11- दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो,
ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है,
ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो। शुभ रात्रि
12- ये सितारे चाहतें है की रात आये,
हम लिखे जो आपका जबाब आये,
सितारों की चमक तो नही है मुझ में,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आये। शुभ रात्रि
13- देखो ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये चमकते सितारे,
सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे,
अब आप भी सोने की कोशिश करो,
और सपने देखो नियारे पियारे। शुभ रात्रि
14- तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है।
शुभ रात्रि
15- आप सदा फूलों की तरह महकते रहो,
आप सदा तारो की तरह चमकते रहो।
शुभ रात्रि
16- अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
शुभ रात्रि
17- चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो। शुभ रात्रि
18- काश ऐसा होता मैं चाँद तू सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते,
और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।
शुभ रात्रि
19- ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
शुभ रात्रि
20- ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं,
ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
शुभ रात्रि
ऐसे लोग होते है सबसे ज्यादा होते है स्वार्थी और कंजूस
'होम क्वारंटाइन' ही है कोरोना का बचाव, यहाँ जानें तरीका
टी 20 वर्ल्ड कप पर भी हो सकता है रद्द ! कोरोना को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात