1- अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…
2- दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
3- जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..
4- पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…
5- जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…
6- अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!
7- आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा,
वो भी मुस्कुरा देगी!
8- कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?
9- कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,
जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए!
10- सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!
11- केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…
12- नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे!
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें….
13- जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती…..
14- “मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन….
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है !
15- बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.
16- काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.
17- एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.
18- नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
19- सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,
लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!
20- सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।
सुविचार - अगर हम प्रभु पर भरोसा करते हैं तो सब कुछ संभव है
Oppo Fantastic Days: oppo f11 pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
इस एक्टर के कारण घंटों बाथरूम में बंद होकर रोती रहीं थीं दिव्या भारती