यूपी के 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। भारतीय सेना यह रैली उत्तर प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुरखीरी/लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शहाजहांपुर, श्रावस्ती तथा सीतापुर शहरों के लिए आयोजित कर रही है। इस भर्ती रैली के माध्यम से सेना में सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास व 10वीं पास) पदों पर भर्तियां होंगी। सेना में जाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को 22 मई तक या उससे पहले सेना के पोर्टल joinindianarmy।nic।in पर जाकर पंजीकरण करना है। पंजीकरण पूरी तरह नि:शुल्क है। यह भर्ती रैली उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंट में सात जून से 30 जून तक होगी। रैली में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर 23 मई से भेजे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंड:
सिपाही जीडी- उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। एवं प्रत्येक विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना आवश्यक है। लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर)।
सिपाही टेक्निकल- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना आवश्यक)। लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो तथा सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर)
सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व अंग्रेजी होना आवश्यक है। प्रत्येक विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना आवश्यक। लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो तथा सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं प्रत्येक विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना आवश्यक। लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।
सिपाही ट्रेड्समैन- 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना आवश्यक है। लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो तथा सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।
सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)- 8वीं पास। एवं प्रत्येक विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना आवश्यक। लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।
आयु सीमा:
सिपाही जीडी की आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष है। अन्य सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
एग्जिक्यूटिव और स्पेशलिस्ट के पदों पर यहां निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली वेकेंसी, 44900 तक मिलेगा वेतन
12वीं पास के लिए इस राज्य में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन