इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियो-इंफॉर्मेटिक्स (BISAG-N) ने सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के पदों (BISAG-N Recruitment 2022-23) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BISAG-N के ऑफिशियल पोर्टल apps.bisag.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://apps.bisag.co.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (BISAG-N Recruitment 2022-23) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक BISAG-N Recruitment 2022-23 Notification PDF के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी चेक करके सकते हैं. इस भर्ती (BISAG-N Recruitment 2022-23) प्रक्रिया के तहत 250 पदों को भरा जाएगा.
BISAG-N Recruitment 2022-23 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 3 जनवरी
BISAG-N Recruitment 2022-23 के लिए रिक्त विवरण :-
कुल पदों की संख्या- 250
BISAG-N Recruitment 2022-23 के लिए योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास प्रथम श्रेणी (60%) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech (कंप्यूटर/आईटी) की डिग्री होनी चाहिए.
BISAG-N Recruitment 2022-23 के लिए वेतन:-
कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर रु. 35000/- प्रति माह (सीटीसी) दिया जाएगा.
ग्रेजुएशन पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी