यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अनेक पोस्ट पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि ये वेकेंसी असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के खाली पोस्ट को भरने के लिए निकाली गई हैं। जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं, उनके पास अप्लाई करने का अंतिम अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर यानी आज 2020 तक खत्म हो जाएगी। उम्मीदवार जॉब से जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दिनांक तथा अन्य विवरणों के बारे में जानने के लिए आगे देखें।
पदों का विवरण :
पद का नाम : पदों की संख्या :
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर कुल 16 पद
शैक्षणिक योग्यता :
एक कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया :
इस जॉब के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट तथा टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा :
इन पोस्ट पर उम्मीदवारों की कम से कम आयु 21 वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा आयु 40 वर्ष तक तय की गई है।
ऐसे करे आवेदन:
कैंडिडेट्स संबंधित ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं तथा मौजूद गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के पश्चात् उसका प्रिंटआउट लेकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए संभाल कर रख लें।
अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: https://upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/202008141901347688806_VSA_140820.pdf
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें: https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/67426/Instruction.html
एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस तरह करे डाउनलोड