सरकारी नौकरी के लिए बेहतरीन अवसर आया है. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत कई पदों पर भर्ती हो रही हैं. जिसके तहत 12वीं उत्तीर्ण करने से लेकर इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. तो आज ही भर्ती की सभी जानकारी यहां देख लें एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें. विभाग ने चीफ फॉयर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर, स्टेशन ऑफिसर, सब ऑफिसर एवं ड्राइवर पदों पर नौकरियां निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल पोर्टल nfc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की आखिरी दिनांक 10 अप्रैल निर्धारित की गई है.
आयु सीमा:-
चीफ फॉयर ऑफिसर – 40
टेक्निकल ऑफिसर – 35
डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर – 40
स्टेशन ऑफिसर – 40
सब ऑफिसर – 40
ड्राइवर – 27
वेतनमान:-
चीफ फॉयर ऑफिसर – 67,755 /-
टेक्निकल ऑफिसर – 56,100 /-
डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर – 56,100 /-
स्टेशन ऑफिसर – 47600 /-
सब ऑफिसर – 35,400 /-
ड्राइवर – 21,700 /-
'इन छापेमारी के डायरेक्टर अमित शाह है', ED की रेड पर भड़के तेजस्वी यादव
'लालू परिवार पर एक्शन से खुश हैं नितीश कुमार, JDU नेता ने ही CBI को सौंपे थे सबूत'