हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके (HVPNL Recruitment 2022) लिए HVPNL ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों (HVPNL Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स HVPNL के ऑफिशियल पोर्टल hvpn.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://hvpn.org.in/#/ पर क्लिक करके भी इन पदों (HVPNL Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://hvpn.org.in:8443/profile/1646214243393Advt-02-03-2022.pdf के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 02 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 मार्च 2022
पदों का विवरण:-
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 62 पद
HVPNL – 5
UHBVNL – 17
DHBVNL – 40
शैक्षणिक योग्यता:-
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
पुरुष कैंडिडेट्स के लिए सामान्य श्रेणी एवं अन्य प्रदेशों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए: रु. 500/-
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) केटेगरी की महिला कैंडिडेट्स के लिए – रु. 125/-
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए: NIL
वेतनमान:-
कैंडिडेट्स को वेतन के रूप में 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत भुगतान किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया:-
गेट परीक्षा: 80 अंक [सामान्यीकृत गेट अंक (100 में से) को 0.8 से गुणा करके 80 अंकों में से परिवर्तित/स्केल किया जाएगा]
सामाजिक-आर्थिक मानदंड एवं अनुभव: 20 अंक
CM भगवंत मान ने ली पहली कैबिनेट मीटिंग, 1 महीने में देंगे 25 हजार सरकारी नौकरियां
राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन