लोक सेवा आयोग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए TSPSC ने तेलंगाना राज्य परिवहन विभाग में असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (AMVI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स TSPSC के ऑफिशियल पोर्टल tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.tspsc.gov.in/website के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक TSPSC AMVI Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
TSPSC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 5 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 5 सितंबर
TSPSC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 113
TSPSC Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (3 साल का कोर्स) में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही भारी मोटर वाहन (परिवहन वाहन) ड्राइविंग के लिए अधिकृत वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
TSPSC Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 21 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
TSPSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क:-
आवेदन शुल्क 200 रुपये है तथा परीक्षा शुल्क 120 रुपये है. सरकार के सभी कर्मचारियों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाएगा.
TSPSC Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRT) / ऑफलाइन OMR आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
JIPMER में आज हो रहा है इन पदों पर इंटरव्यू
यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला में इन पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी का मौका