कश्मीर पर सुषमा के बयान से बौखलाया पाकिस्तान

कश्मीर पर सुषमा के बयान से बौखलाया पाकिस्तान
Share:

इस्लामाबाद : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा शनिवार को कश्मीर के मसले पर सख्त तेवर अपनाने के बाद से पाकिस्तान में भी खलबली सी मच गई है। पाकिस्तान ने भी विदेश मंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि कश्मीर का भविष्य कश्मीर की जनता ही तय करेगी।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीर मसले पर कोई भी निर्णय कश्मीरियों को लेने का हक है न कि भारत की विदेश मंत्री को। पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार, सरताज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने भी कश्मीर के लोगों को खुद फैसले लेने का अधिकार दिया है।

सलाहकार ने कहा कि समय की मांग है कि भारत कश्मीरियों को उनके अधिकारों का इस्तेमाल करने दें और साथ ही वहां यूएन की निगरानी में एक निष्पक्ष जनमत संग्रह कराई जाए। इसका फैसला पूरी दुनिया को मंजूर होगा। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा था कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का सपना कयामत तक पूरा नहीं हो सकता।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -