सर्वपितृ अमावस्या पर करें कुश और तुलसी के साथ श्राद्ध तर्पण

सर्वपितृ अमावस्या पर करें कुश और तुलसी के साथ श्राद्ध तर्पण
Share:

आप जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में पितृपक्ष को विशेष महत्व दिया जाता है और ऐसा भी माना जाता हैं, पितृ पक्ष में कोई भी शुभ या फिर मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. 28 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या है और इस मंत्र का जाप करते हैं.

मंत्र - दर्भ मूले स्थितो ब्रह्मा मध्ये देवो जनार्दनः. दर्भाग्रे शंकरं विद्यात त्रयो देवाः कुशे स्मृताः
विप्रा मन्त्राः कुशा वह्निस्तुलसी च खगेश्वर. नैते निर्माल्यताम क्रियमाणाः पुनः पुनः..
 तुलसी ब्राह्मणा गावो विष्णुरेकाद्शी खग. पञ्च प्रवहणान्येव भवाब्धौ मज्ज्ताम न्रिणाम..
विष्णु एकादशी गीता तुलसी विप्रधनेवः. आसारे दुर्ग संसारे षट्पदी मुक्तिदायनी.

अर्थ - तिल मेरे पसीने से और कुश मेरे शरीर के रोम से उत्पन्न हुए हैं कुश का मूल ब्रह्मा, मध्य विष्णु और अग्र भाव शिव का जानना चाहिए, ये देव कुश में प्रतिष्ठित माने गए हैं ब्राह्मण, मंत्र, कुश, अग्नि और तुलसी ये कभी वासी नहीं होते, इनका पूजा में बार बार प्रयोग किया जा सकता हैं. तुलसी, ब्राह्मण, गौ, विष्णु तथा एकादशी व्रत ये पांच डूबते लोगो के लिए नौका के सामान होते हैं. कहा जाता है विष्णु, एकादशी, गीता, तुलसी, ब्राह्मण और गौ ये मुक्ति प्रदान करने के साधन हैं यही षट्पदी कहलाती हैं. इसी के साथ श्राद्ध और तर्पण ये प्रधान हैं और पुरुषार्थ चतुष्टय को देने वाले हैं. ऐसे में तुलसी की गंध से पितृ गण प्रसन्न होकर अपने परिजन को आशीर्वाद देकर विष्णु लोक को चले जाते हैं तुलसी से पिण्ड तर्पण करने से पितृ अनंतकाल तक तृप्त रहते हैं.


जानिए यह बातें- कहा जाता है श्राद्ध में ब्राह्मण को बैठाकर पैर धोना चाहिए और खड़े होकर पैर धोने से पितृ निराश होकर चले जाते हैं क्योंकि ब्राह्मण के शरीर में समाकर ही पितृ तर्पण और भोजन का आनंद लेते हैं वही गाय, भूमि, तिल सोना, घी, वस्त्र, धन्य, गुड, चांदी, नमक इन दस वस्तुओं का दान महादान कहलाता हैं जबकि तिल, लोहा, सोना, कपास, नमक, सप्त, धान्य, भूमि और गौर ये अष्ट महादान कहे जाते हैं.

अपने पति से संतुष्ट नहीं रहती ऐसे पेट वाली महिलाएं

मरने के बाद ऐसी होती है आपके पितरों की गति

इस एक मंत्र के जाप से मिलेगा पूरी रामायण पढ़ने का लाभ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -