हर घर में सास-बहू के झगड़े होते ही रहते हैं. सास और बहु की आदत से हर कोई अवगत हैं और हर कोई जानता है कि इन दोनों के बीच कभी नहीं बन सकती. इन दोनों के झगड़ों को कोई भी शांत नहीं करवा पाया है. बताया जाता है ये झड़े आज से नहीं बल्कि कई सालों से चले आ रहे हैं जो आगे भी चलते ही रहेंगे. अगर आप भी अपने घर में इस प्रकार के झगड़ों से परेशान हैं तो हम आपको इस झगड़े से हमेशा के लिए मुक्ति दिलाने का उपाय बता रहे हैं. तो आइये जानते हैं उन उपाय के बारे में जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.
* घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से सास-बहू के बीच अनबन कम हो सकती है. सोने के समय इन दोनों सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर की तरफ होना चाहिए.
* घर में सास का कमरा उत्तर-पूर्व दिशा में और सिराहने पूर्व दिशा में होना चाहिए. घर की बालकनी में केले या तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करना चाहिए
* सास या बहु में जो भी ज्यादा झगड़ालू है उसे पानी ज्यादा पीना चाहिए. बेडरूम में गुलाब, चंपा, चमेली के फूल रखने से सास-बहू के थी रहते हैं.
* वास्तु के अनुसार घर में बहू का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए जिसमें उसका सिराहना दिशा में होना चाहिए.
* इसी के साथ आप वास्तु दोष को भी दूर रखें जिससे सास और बहु के बीच के झगड़े जल्दी ही खत्म होंगे.
यह भी पढ़ें..
उत्तर दिशा से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
4 अगस्त इन राशियों के लिए लेकर आया सबसे बड़ी खुशखबरी
कुंडली में ऐसे दोष पैदा करता है गुरु चांडाल योग