चेन्नई : जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक में विवादों के बीच शनिवार को शशिकला नटराजन ने पार्टी में महासचिव पद की कमान थाम ली है। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके साथ मिलकर कार्य करते हुये पार्टी को आगे ले जायें।
गौरतलब है कि अम्मा के निधन के बाद से ही पार्टी में महासचिव का पद रिक्त पड़ा हुआ था और इस पद को लेकर विवाद का सिलसिला शुरू हो गया था। पार्टी महासचिव पद पर आसीन होने वाली शशिकला ने कहा कि जयललिता की याद बनी रहेगी, क्योंकि उन्होंने मुझे जीवन भर सहयोग दिया है।
उनका यह भी कहना था कि अम्मा भले ही अब हमारे साथ नहीं हो लेकिन हमारी पार्टी राज्य में सौ साल तक सत्ता पर काबिज रहेगी। अम्मा को याद करते हुये शशिकला के आंसू भी छलक गये थे।
जयललिता की जगह लेगी शशिकला, बनी पार्टी की महासचिव