नई दिल्ली : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज मंगलवार को दो दिनों की भारत यात्रा पर हैं, जिस दौरान भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मसला उठाया जाएगा. साथ ही दोनों देश रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी पर भी चर्चा होगी, जिसमें संयुक्त नौसेना अभ्यास शामिल है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
भारत को चुनिंदा और बड़े बैंकों की दरकार, इसलिए बैंकों का विलय कर रही सरकार - अरुण जेटली
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण एशिया के दौरे की शुरुआत में रविवार को पाकिस्तान पहुंचे शाहजादे सोमवार को सऊदी अरब लौट गए थे. भारत ने उनके पाकिस्तान से यहां के दौरे पर आने को लेकर आपत्ति दर्ज कराइ थी. क्राउन प्रिंस के दौरे से पहले सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने सोमवार को कहा था कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को रियाद ‘‘कम’’ कराने की कोशिश करेगा.
कुलभूषण जाधव मामला: भारत का आरोप- जाधव के खिलाफ साजिश कर रहा पाक
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सऊदी अरब, कश्मीर और सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के जुमलों को अब और स्वीकार नहीं कर रहा है और पीएम मोदी तथा शाहजादे के मध्य बुधवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की होने वाली वार्ता में भारत, पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी समूहों के मसले को जबरदस्त तरीके से उठाएगा. सीमा पार आतंकवाद का उल्लेख करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, ‘‘सऊदी अरब ने पुलवामा में 14 फरवरी को सुरक्षा बलों पर हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. हम सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक मुद्दे में उनके सहयोग की सराहना करते हैं.’’
खबरें और भी:-
अंतर्राष्ट्रीय अदालत में चल रही कुलभूषण जाधव की सुनवाई, पाकिस्तान ने सुनाई है सजा-ए -मौत
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लिया आरबीआई बोर्ड की बैठक में हिस्सा
अंतराष्ट्रीय बाजार में आज भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया