रियाद : सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को बर्खास्त करने और टोरॉन्टो में मौजूद अपने राजदूत को भी वापस बुलाने की आज घोषणा की है. सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत पर अपने आंतरिक मामलों में ‘‘हस्तक्षेप’’ करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सऊदी ने कनाडा के साथ सभी नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी है.
चीन से मुकाबले के लिए 2 हजार करोड़ का निवेश करेगा अमेरिका
बता दें कि सऊदी ने यह कदम तब उठाया है, जब रियाद में कैनेडा के दूतावास ने जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी.सऊदी अरब ने कनाडा की इस मांग को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताते हुए कैनेडा के राजदूत को बर्खास्त किया. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब अपने अंदरुनी मामलों में किसी का भी हस्तक्षेप सहन नहीं करेगा.
इंडोनेशिया में भूकंप से हुई 82 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अपने इस निर्णय के बाद सऊदी ने कनाडाई उच्चायुक्त को देश छोड़ने के लिए केवल 24 घंटे का ही समय दिया है. कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया था. सऊदी का यह कदम शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की आक्रामक विदेश नीति का केवल एक परिचय भर मन जा रहा है.
ख़बरें और भी...