चित्तोडगढ: देश विदेश में प्रसिद्ध चित्तोडगढ का सांवलिया जी का मंदिर हिन्दुओं की आस्था का प्रतिक है और इन दिनों मंदिर की छटा ही निराली है . आप भी इस वीडियो में देख सकते है कि अद्भुत विद्युत सज्जा से सवालिया सेठ का मंदिर किस तरह जगमगा रहा है. बेहद खूबसूरत लाइटिंग से पुरे मंदिर कि शोभा देखते ही बन रही है और ये सब सवर्ण कलश व ध्वजा स्थापना समारोह जो कि 25 जून को होना है के लिए किया जा रहा है.
इलाके में इसे लेकर उत्साह है और चहल पहल बढ़ी हुई है. उत्सव से माहौल के बीच मेले की छटा और मंदिर की सजावट श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस समारोह में भाग लेने की खबरे काफी भी सोशल वायरल हो रही है.
जिस पर सांसद सीपी. जोशी ने कहा है कि कार्यक्रम के लिए नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया था लेकिन अभी कोई कार्यक्रम तय होने के बारे में उनके पास कोई सूचना नही है. जिला प्रशासन के पास भी प्रधान मंत्री के आने की जानकारी नही हे. सोशल मीडिया पर 25 जून को पीएम के मंदिर आने कि ख़बरें वायरल हो रही है.
भय्यू महाराज की बेशुमार दौलत पर एक नज़र
डिजिटल इंडिया की बात पीएम के साथ
केजरीवाल की पत्नी और माँ को राजनिवास जाने से रोका