3 अगस्त को है राखी, जानिए सावन में आने वाले त्योहारों की लिस्ट

3 अगस्त को है राखी, जानिए सावन में आने वाले त्योहारों की लिस्ट
Share:

सावन का महीना शुरू हो चुका है. वहीं इस महीने में शिव जी का पूजन किया जाता है और यह महीना शिव पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस महीने को शिव भगवान का प्रिय महीना कहा जाता है. वैसे इस महीने को वर्षा ऋतु का महीना भी कहते हैं क्योंकि इस महीने में बारिश बहुत अधिक होती है. वैसे श्रावण मास के बारे में भोलेनाथ ने स्वयं कहा है-

द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: . श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ..
श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:. यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ..

इसका अर्थ है - 'मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है. इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है. इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है. इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है.' वैसे इस बार अद्भुत संयोग ये है कि सावन का महीना सोमवार से शुरू हुआ है. इसी के साथ इस माह का अंत भी सोमवार के दिन (3 अगस्त 2020) को होगा. जी हाँ, आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस सावन में कई और भी तीज-त्योहार आने वाले हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

संकष्टी चतुर्थी - 8 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी व्रत है और इस दिन गणेश पूजन किया जाता है. 
कामिका एकादशी -16 जुलाई को कामिका एकादशी है और यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है.
 

मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण) - 18 जुलाई को मासिक शिवरात्रि है और इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाने वाला है.
श्रावण अमावस्या - 20 जुलाई को श्रावण मास की अमावस्या तिथि पहै और इस दिन पवित्र नदी में स्नान करते हैं.
हरियाली तीज - 23 जुलाई को हरियाली तीज है और इस साल हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को है.
नाग पंचमी - नाग पंचमी का पर्व इस महीने की 25 तारीख को है. जी दरअसल इस दिन नाग देवता की पूजा करते हैं.
 

श्रावण पुत्रदा एकादशी - श्रावण पुत्रदा एकादशी इस बार 30 जुलाई को है और धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह व्रत भगवान विष्णु जी के लिए रखते हैं.
श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन - श्रावण पूर्णिमा का पर्व 3 अगस्त 2020 को है और श्रावण पूर्णिमा के दिन ही भाई-बहन का पावन उत्सव रक्षा बंधन भी मनाया जाता है.
गायत्री जयंती - गायत्री जयंती 3 अगस्त को है.

आज इन राशिवालों को उठाना पड़ सकता है कष्ट, जानें क्या है आज का राशिफल

आज जरूर पढ़े रुद्राष्टक, भोले बाबा सुन लेंगे हर विनती

गुरु पूर्णिमा पर चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, जानें क्या कहता है आज का राशिफ़ल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -