सावन (Sawan 2022) में अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय (Sawan Ke Upay) भी करते हैं। आप सभी को बता दें कि शिव महापुराण में भी कुछ ऐसे ही आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से धन लाभ सहित अन्य सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। जी हाँ और ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। कहा जाता है शिव महापुराण में एक ऐसी चीज के बारे में बताया गया है, जिसे भगवान शिव को चढ़ाने से गरीब भी धनवान हो सकता है। अब हम बताते हैं वह कौन सी चीजें हैं।
इस उपाय से कोई भी बन सकता है मालामाल- शिव महापुराण के अनुसार, भगवान शिव को रोज चावल चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते है। यह उपाय करते इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि चावल साबूत हो यानी वे पूरे होने चाहिए यानी टूटे हुए नहीं होने चाहिए। जी दरअसल टूटे हुए चावल भगवान शिव को चढ़ाने से पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता। कहा जाता है हर दिन एक मुट्ठी चावल शिवजी को अर्पित करने से धन से जुड़ी परेशानियां हल होने लगती हैं।
इस विधि से भगवान शिव को चावल- सुबह के समय स्नान आदि करने के बाद पहले शिवजी का जलाभिषेक करें। इसके बाद बिल्वपत्र, धतूरा, आंकडे के फूल आदि चीजें चढ़ाएं। अब इसके बाद एक मुठ्ठी चावल (संभव न हो तो एक चुटकी चावल) शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके बाद चावल चढ़ाते हुए ये मंत्र बोलें- 'अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:। मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥' जी हाँ और इस प्रकार शिवजी को चावल चढ़ाने से धन लाभ के साथ ही आपकी अन्य मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं।
मालामाल कर देगा सावन में किया ये एक छोटा-सा उपाय
सावन महीने में महाकाल मंदिर में लगी भयंकर आग, मचा हड़कंप
घर में कितना बड़ा शिवलिंग होना चाहिए और खंडित होने पर क्या करें?, जानिए यहाँ सब कुछ