आप सभी जानते ही हैं कि सावन का महीना शुरू हो गया है और इन दिनों में भगवान शिव का पूजन किया जाता है. इन दिनों में शिव जी का पूजन कर उन्हें खुश किया जाता है. इसी के साथ इस महीने में कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो शिवजी की कृपा मिल सकती है. जी हाँ, दरअसल धर्म सिंधु ग्रंथ के दूसरे परिच्छेद के अनुसार, विभिन्न धातुओं और चीजों से बने शिवलिंग का अभिषेक दूध से करने से मनुष्य की हर इच्छा पूरी होने के सारे आसार बन जाते हैं. तो अब आइए जानते हैं अलग-अलग मनोकामना के लिए कौन-से शिवलिंग का अभिषेक दूध से करना चाहिए. आइए बताते हैं.
1. कहा जाता है चांदी से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से पितृ दोष कम हो जाता है.
2. कहते हैं कांसे के शिवलिंग का अभिषेक करने से यश (फेम) मिलना शुरू हो जाता है.
3. कहते हैं लोहे के शिवलिंग का अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश हो जाता है.
4. कहा जाता है आटे से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से बीमारियां दूर हो जाती है.
5. कहते हैं उड़द के आटे से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से सुंदर पत्नी मिलने की तमन्ना पूरी हो जाती है.
6. कहा जाता है मक्खन से बने शिवलिंग का अभिषेक करने पर सभी सुख मिल जाते हैं.
7. कहते हैं पीतल से बने शिवलिंग का अभिषेक दूध से करने से जीवन सुखी हो जाता है.
8. कहा जाता है तांबे के शिवलिंग का अभिषेक करने से उम्र बढ़ने लगती है.
शिव हो जाएंगे प्रसन्न, जानिए कैसे करें पूजन और किस मन्त्र का करें जाप
सावन सोमवार: शहडोल के 1200 साल पुराने शिव मंदिर में भक्तों का लगा तांता
कोरोना काल में बदला-बदला सा सावन, भोलेनाथ के प्रिय माह में कई मंदिर बंद