Sawan 2018 : सावन के तीसरे सोमवार मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

Sawan 2018 : सावन के तीसरे सोमवार मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
Share:

आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है और सुबह से ही भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं. सावन महीने के दो सोमवार निकले चुके है और इन दोनों ही सोमवार को भगवान शिव की पूजा बड़े ही ख़ास तरीके से की गई. ठीक इसी तरह तीसरे सोमवार को भी मंदिरो में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. गौरतलब है कि रविवार देर रात तक शिवालयों में तैयारियां चलती रहीं, वही भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए.

सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव के इन रूपों की करें पूजा

खास बात यह है कि आज सावन के तीसरे सोमवार को विशेष संयोग बन रहा है. दरअसल आज ही हरियाली तीज हैं और आज ही सावन महीने का तीसरा सोमवार है. ऐसा कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और गौरी का पुनर्मिलन हुआ था. आज भगवान शिव के मंदिरो में शिव अभिषेक लिए कांवड़िए और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई. पिछले दो सोमवार की तरह इस सोमवार भी हम लेकर आये देश के प्रसिद्ध मंदिरों के शिव अभिषेक की तस्वीरें..

पहले हरियाली तीज व्रत में इन बातों का रखें ख्याल

मुंबई :

मुम्बई के रिहायशी इलाके मालाबार हिल्स के पास स्थित मुम्बई के लिफ्ट वाले शिव बाबा के मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी हुई है. मंदिर में भगवान शिव का बड़े ही श्रद्धा के साथ अभिषेक किया गया. इस मंदिर में मौजूद भगवान को बाबुलनाथ जी भी कहा जाता है. इस मंदिर से जुड़ी कई बाते हैं कहा जाता है कि इस मंदिर में शिव दर्शन से कष्ट दूर हो जाते हैं.

नागपंचमी के दिन ऐसे करें पूजा, दूर होगा कालसर्प दोष

उड़ीसा :

सावन के तीसरे सोमवार को भी मंदिरों की नगरी भुवनेश्वर के प्राचीन लिंगराज मंदिर में कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी और इस दौरान हजारों भक्तों ने शिव का अभिषेक किया. इस मंदिर में विष्णु, लक्ष्मी एवं महादेव तथा पार्वती के अर्धनारीश्वर मूर्तियां बनाई गई हैं और यहां मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध हैं.

ये भी पढ़े

सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव के इन रूपों की करें पूजा

पहले हरियाली तीज व्रत में इन बातों का रखें ख्याल

नागपंचमी के दिन ऐसे करें पूजा, दूर होगा कालसर्प दोष

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -