'मेरी ड्यूटी खत्म, आगे नहीं चलाऊँगा', बोलकर स्टेशन पर रेलगाड़ी खड़ी कर भाग गया ड्राइवर, यात्रियों में मचा हंगामा

'मेरी ड्यूटी खत्म, आगे नहीं चलाऊँगा', बोलकर स्टेशन पर रेलगाड़ी खड़ी कर भाग गया ड्राइवर, यात्रियों में मचा हंगामा
Share:

नई दिल्ली: यूपी के बुढ़वल जंक्शन पर 1 रेलगाड़ी घंटों खड़ी रही क्योंकि उसे चलाने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं गार्ड ने ये कह दिया था कि उनकी ड्यूटी का वक़्त समाप्त हो गया है। आगे वो गाड़ी नहीं लेकर जाएँगे। खबर है कि लोको पायलट का ऐसा बर्ताव देख यात्रियों ने बहुत हंगामा किया। प्राप्त खबर के मुताबिक, बिहार के सहरसा से दिल्ली के लिए जा रही छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (04021) दोपहर को तकरीबन सवा एक बुढ़वल जंक्शन पहुँची थी। यहाँ यह गाड़ी प्लेटफार्म संख्या 2 पर आकर रुकी। जहाँ से एक मालगाड़ी को भी क्रॉस होना था।

लोगों को लगा शायद मालगाड़ी क्रॉस होने तक गाड़ी रुकी है, अगर ट्रेन गुजरने के एक घंटे पश्चात् भी जब गाड़ी नहीं चली तो यात्रियों ने ट्रेन चलाने में देरी का कारण पूछा। जानकारी करने पर पता चला कि लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट सहित गार्ड इसे खड़ी करके चले गए हैं तथा उन्होंने इसकी पीछे यह वजह दी है कि उनकी ड्यूटी का वक़्त समाप्त हो गया है। इसी आधार पर उन्होंने इस रेलगाड़ी को आगे ले जाने से मना कर दिया। इस रेलगाड़ी में तकरीबन 2,500 यात्री सवार थे। यह यात्री जंक्शन पर उतरकर माँग करने लगे कि तुरंत ही उनकी रेलगाड़ी को आगे भेजा जाए। प्रदर्शन के चलते आक्रोशित यात्रियों ने पीछे से आ रही बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को रोक लिया। मगर उस रेल के यात्री भी फँस गए क्योंकि उसके लोको पायलट का ड्यूटी टाइम भी पूरा गया था।

लोगों के जोरदार हल्ले के पश्चात् यह रेलगाड़ी डेढ़ घंटे बाद रवाना हुई। जिस रेल को पहले रोका गया गया था। वह 4 घंटे पश्चात् 5:30 बजे रवाना की जा सकी वो भी तब जब इसके लिए पीछे गोंडा से नया लोको पायलट पहुँचा। इस रेलगाड़ी के कई घंटे जंक्शन पर रुके रहने की वजह से यहाँ खाने पीने के सामान की भी समस्या हो गई। नियमानुसार, एक लोको पायलट से 12 घंटे की ड्यूटी ली जाती है। वह इसके पश्चात् अगले स्टेशन पर दूसरे लोको पायलट को ट्रेन हस्तांतरित करके चले जाते हैं। जिस नए लोको पायलट को रेलगाड़ी मिलती है वह उसे आगे लेकर जाता है। हालाँकि, एक लोको पायलट अपनी ड्यूटी के घंटे समाप्त होने के पश्चात् रेलगाड़ी को ऐसे ही नहीं छोड़ सकता। अगर नया लोको पायलट नहीं आता है तो उसे गाड़ी को आगे ले जाना होता है। रेलगाड़ी के एक स्टेशन पर बिना किसी वजह से आधे घंटे से ज्यादा खड़े रहने पर रेलवे बोर्ड जवाब तलब करता है। बुढ़वल स्टेशन पर इस रेलगाड़ी के रुकने की वजह से अन्य कई रेलगाड़ियाँ भी प्रभावित हुईं। बुढ़वल स्टेशन गोंडा-लखनऊ रेल प्रखंड पर स्थित है, यहाँ से एक रेल लाइन सीतापुर जंक्शन से होते हुए दिल्ली एवं दूसरी लखनऊ की ओर जाती है।

अब अमेरिकी कंपनी Walmart ने भी चीन को दिया झटका, बीते 5 सालों में भारत से मजबूत हुए संबंध, खरीद रहा 10 गुना अधिक उत्पाद

गिरफ्तार होने पर CM केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए ? जनता से पूछेगी AAP, शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान

शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए अजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, मिलेगी राहत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -