नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू फाइनल में पहुँच गई है तो वही हमवतन किदांबी श्रीकांत को बी साई प्रणीत से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बता दे कि दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में इंडोनेशिया फित्रियानी को 21-11, 21-19 से परजीत कर दिया है. वही अब सिंधू का सामना इस खिताब के लिए इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का से होगा. बैडमिंटन स्टार ग्रेगोरिया मारिस्का ने हमवतन खिलाड़ी हाना रामादिनी को 21-19, 21-14 से मात दे चुकी है.
वही नौवें वरीय प्राप्त किये हुए प्रणीत ने लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में तीसरी वरीय श्रीकांत को 15-21, 21-10, 21-17 को हरा दिया है. अब फाइनल में प्रणीत सामना हमवतन और राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा से होना है. समीर पहले ही 15वीं वरीय हर्षिल दानी को 21-15, 21-11 से हरा चुके है. इस तरह अब पुरुष सिंगल्स का खिताब भारत की झोली में आना तो तय हो गया है
ऑस्ट्रेलिया ओपन : सानिया-इवान की जोड़ी फाइनल डबल्स से बाहर
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना विलियम्स ने हराया बड़ी बहन वीनस को....
सिंधु और श्रीकांत को मिला 120000 डॉलर का इनाम