नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई के नए नियमो के अनुसार 1 जून से कई सर्विस महंगा होने जा रहा है. एसबीआई अब कैश विदड्रॉल पर भी चार्ज करने वाला है. बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट के ग्राहकों को पैसे निकालने, नए कार्ड जारी करने जैसे सुविधाओं के लिए शुल्क देना होगा.
चार्ज करने की खबर यही खत्म नहीं होती बल्कि एसबीआई पुराने और कटे-फ़टे नोट बदलने पर भी सर्विस चार्ज करेगा. बैंक से ग्राहक सिर्फ 4 बार तक मुफ्त में कैश निकाल सकेंगे. 4 बार से अधिक कैश विड्रॉल पर हर ट्रांजेक्शन के लिए 50 रुपए के साथ सर्विस टैक्स देना होगा. दूसरे बैंक के एटीएम से 4 बार से अधिक कैश विड्राल पर हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए सर्विस चार्ज के साथ ही टैक्स भी लगेगा.
20 से अधिक या फिर 5000 रूपये से अधिक कटे फ़टे नोट बदलवाने पर पुरे नोटों पर 2 से लेकर 5 रुपए के साथ सर्विस टैक्स देना होगा. कटे-फ़टे 20 नोट जिनकी कुल कीमत 5000 रुपए से अधिक नहीं होगी उसे बदलने का कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ये भी पढ़े
कर्ज और क्रेडिट कार्ड बिल के लिए 2 लाख से अधिक का पेमेंट तो करे आईटीआर में दर्ज
शहीद 23 वर्षीय आर्मी अफसर उमर फैयाज मामले में दोषियों की तलाश शुरू
एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस प्रदाता के इंटरनेट प्लान !