नई दिल्ली : होम लोन लेने वालो के लिए SBI एक खुशखबर लेकर आया है. जी हाँ अबकी बार भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने आरबीआई के मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद 75 लाख रुपए से अधिक के होमलोन की ब्याज दरों में 10 आधार अंकों (0.10 प्रतिशत) की कटौती करने की घोषणा की है.
बैंक ने कहा है कि नई दरें 15 जून से लागू हो जाएंगी. एसबीआई ने खसतौर पर कामकाजी महिलाओं जिन्हें सैलरी मिलती हैं उनके लिए होम लोन की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी हैं जबकि अन्य महिलाओं के लिए 8.60 फीसदी की ब्याज दरें तय की गई हैं.
गौरतलब है कि 6-7 जून को हुई एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि एसएलआर में आधा फीसद की कटौती की गई थी.
कृषि कैबिनेट में किसानो के कर्ज का ब्याज माफ़ करने के साथ लिए गए यह फैसले
10 बैंकों की ऋण किश्त चुकाने में नाकाम, अनिल अम्बानी की कम्पनी आर. कॉम