नई दिल्ली : देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में अपनी 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है.भारतीय स्टे्ट बैंक को केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (बीमा अनुषंगी) में 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी या 3,90,00,000 इक्विटी शेयर 460 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर बेचने की मंजूरी दे दी.
बता दें कि यह हिस्सेदारी वैश्विक निवेश कंपनियों केकेआर और टेमासेक को 1,794 करोड़ रुपए (26.4 करोड़ डॉलर) में बेची जाएगी. गौरतलब है कि केकेआर प्रबंधित कोष से संबधित एक निवेश इकाई और सिंगापुर की टेमासेक से जुड़ी एक इकाई प्रत्येक एसबीआई लाइफ में 1.95-1.95 करोड़ शेयर खरीदेंगी. फिलहाल एसबीआई के पास एसबीआई लाइफ की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास शेष 26 प्रतिशत हिस्सा है.
यहां यह उल्लेख जरुरी है कि जब यह सौदा पूरा हो जाएगा उसके बाद एसबीआई के पास एसबीआई लाइफ की 70.1 फीसदी हिस्सेदारी बाकी बचेगी.जबकि उसकी संयुक्त उपक्रम भागीदार बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी.
एसबीआई ने कहा बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटेंगे ढाई लाख करोड़ रुपए