नई दिल्ली - नोटबन्दी में पुराने नोटों को जमा कराने के कारण अब बैंक भी मालामाल हो रहे है और उन्होंने अपना रुख भी बदल लिया है. इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाली मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है .बैंक ने यह कदम सरकार द्वारा 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के बाद नकदी बढ़ने के बाद उठाया है.
इस बारे में एसबीआई के बयान में कहा गया है कि एक वर्ष से 455 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 7.05 प्रतिशत थी. नई दर आज से प्रभावी हो रही है.
इसी तरह 456 दिन तथा दो वर्ष से कम की अवधि के लिये सावधि जमा पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत से घटाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया गया है. दो से तीन साल की अवधि के लिये मियादी जमा पर ब्याज दर अब 6.85 प्रतिशत होगी जो पहले 7.0 प्रतिशत थी.बैंक ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तावित ब्याज दरें ताजा जमा तथा परिपक्व हो रही मियादी जमाओं के नवीनीकरण पर लागू होंगी.