एसबीआई ने की अपने बेस रेट में कटौती

एसबीआई  ने की अपने बेस रेट में कटौती
Share:

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बेस रेट में कटौती का एलान किया है. एसबीआई ने अपना बेस प्राइस को 0.15% तक घटाया है, जिसके बाद यह 9.25 से घटकर 9.10 फीसदी पर आ गया है. भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से पुराने कर्जदारों को लाभ होगा, उनका गृह ऋण या ऑटो लोन पर कम ब्याज देना होगा. एसबीआई का यह फैसला 1 अप्रैल से लागू हो गया है.

आपको खुलासा कर दें कि स्टेट बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, वह पहले की तरह ही है. बता दें कि एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर 8 फीसदी और दो साल का एमसीएलआर 8.1 फीसदी है. गौरतलब है कि स्टेट बैंक का सिर्फ 15 फीसदी होम लोन ही एमसीएलआर से जुड़ा है, जबकि बाकी होम लोन बेस रेट से निर्धारित होता है.

बता दें कि स्टेट बैंक के इस निर्णय के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी अपने बेस रेट में कटौती की है. एचडीएफसी बैंक ने 0.25 फीसदी की कटौती की है, जिससे उनकी दर 9 फीसदी हो गई है. जो कि सबसे कम है.एसबीआई के इस आदेश से कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. ऋणी लोगों को अपने गृह और कार ऋण की किश्त में कम रुपए जमा कराना पड़ेंगे.

यह भी देखें

कल से बैंको में हो रहे है ये अहम बदलाव, जरूर पढ़े

SBI ने जारी किया उन्नति कार्ड, जनधन खाते वाले भी होंगे लाभान्वित

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -