नई दिल्ली: हाल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने नियमो में बदलाव करते हुए घोषणा की थी कि भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहकों को खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाये रखना होगा. नही तो इस पर पेनल्टी लगायी जाएगी. जिस पर भारत सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को इस फैसले पर पुनः विचार करने को कहा था, किन्तु सरकार द्वारा कही गयी इस बात का भारतीय स्टेट बैंक पर कोई असर होता नही दिख रहा है, जिसमे वह अपने नियम को लागु करने पर अड़ी हुई है. एसबीआई ने न्यूनतम बैलेंस सीमा को 1000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है.
इस बारे में एसबीआई की चैयरमैन अरुणधति भट्टाचार्य ने बताया है कि ये चार्ज ATM, कैश खातों को मेंटेन के करने के लिए जरूरी है. ज्यादातर अकाउंट में 5000 रुपये का बैलेंस आम बात है, मिनिमम बैलेंस पर चार्ज लगने से कोई परेशानी खड़ी नही होगी.
एसबीआई द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज को उन्होंने वाजिब बताया है. जिसको देखते हुए लग रहा है कि एसबीआई अपने इस फैसले में कोई बदलाव नही करेगी.
सरकार ने SBI से मिनिमम बैलेंस पर दोबारा विचार करने के कहा
न्यूनतम राशि न होने पर एसबीआई लेगा चार्ज
नोट बैन के बाद नई समस्या टैक्स टेरेरिज्म