तेज़ प्रताप के साथ आरोपी की फोटो पर SC ने जवाब मांगा

तेज़ प्रताप के साथ आरोपी की फोटो पर SC  ने जवाब मांगा
Share:

पटना : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की सुनवाई में शीर्ष अदालत ने हत्या के आरोपी मोहम्मद कैफ की तेज प्रताप यादव के साथ फोटो पर सीबीआई से चार हफ्ते में जवाब माँगा है.सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि फोटो और उस समय सिवान के एसपी द्वारा मीडिया को दिए बयान की जांच करे.

उल्लेखनीय है कि इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि जब शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ मोहम्मद कैफ की फोटो ली गई थी, तब क्या मोहम्मद कैफ निचली अदालत द्वारा वांछित था. बता दें कि 13 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इसके बाद उनकी पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से सिवान में हुई पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ आरोपी मोहम्मद कैफ की फोटो को लेकर की गई जांच की प्रगति के बारे में पूछा था. जवाब में सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. इसमें शहाबुद्दीन सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

यह भी देखें

'पद्मावती' मामला पंहुचा SC, फिल्म से विवादित सीन्स हटाने की दायर हुई याचिका

अभिव्यक्ति की आज़ादी पर रोक संभव नहीं- सुप्रीम कोर्ट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -