अनुसूचित जाति और जनजाति एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के लिए आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एससी-एसटी समाज के लोगो ने सोमवार को भिलाई में भी बंद का आह्वान किया और नेशनल हाईवे पर रैली निकालते हुए जाम लगा दिया. इस वजह से रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन जाम में फ़स गए. भारत बंद के कारण भिलाई-3, पावर हाउस, सुपेला की तमाम दुकाने बंद रही. भिलाई-3 पर गाड़ियों की कतारें रैली के पीछे दिखाई दे रही थी. इस रैली का नेतृत्व एससी-एसटी संगठन के पदाधिकारी कर रहे थे. पावर हाउस चौक पर भी लम्बा जाम देखने को मिला है.
भिलाई में एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के फैसले के खिलाफ सुबह से ही समाज के लोग रैली निकालने लगे. शहर में बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न देखने को मिले इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये है. शहर में जहां से भी रैली निकल रही है वहां पर रैली के साथ पुलिस भी चलती दिखाई दी. केंद्र सरकार आज इस फैसले को चुनौती देने के लिए एक पुनर्विचार याचिका दायर करेगी.
भारत बंद : संघ और भाजपा पर राहुल का वार
यूपी के कई शहरों में हिंसक हुआ 'भारत बंद'
सीरिया में आईएस ने सरकार समर्थकों को जान से मारा