विश्व सिनेमा के इतिहास में मार्वल स्टूडियो की फिल्मों जैसी खुमारी किसी दूसरी फिल्म को नसीब नहीं हुई है. खास तौर पर भारत में मार्वल की फिल्मों को जैसी प्रतिक्रिया मिली है उसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की. भारतीय सिनेमाघरों में इन फिल्मों के क्रेज के मद्देनजर अब भारतीय बॉक्स ऑफिस को खासी तवज्जो दी जाने लगी है. इसी के चलते अब मार्वल की अपकमिंग फिल्म 'ब्लैक विडो' को अमेरिका से भी एक दिन पहले 30 अप्रैल को भारत में प्रदर्शित करने वाला है.
इस हॉलीवुड अभिनेता को अपनी मूवी की शूटिंग के दौरान करना पड़ा था यह काम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में यह फिल्म छह भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड में रिलीज हो रही है. इस फिल्म की घोषणा इस साल 'एंवेजर्स एंडगेम' के बाद की गई थी. हालांकि पहले यह फिल्म 1 मई 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन अब यह भारत में 30 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में एजेंट नताशा रोमानऑफ की शुरुआती कहानी दिखाई जाएगी. भारतीय दर्शकों को उनका किरदार काफी भाता है.
स्कारलेट जोहानसन के ब्लैक विडो अवतार ने एक बार फिर फैंस के जिगर को किया घायल, यहाँ देखे
भारतीय दर्शकों के बीच आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थोर, हल्क, ब्लैक पैंथर, डॉक्टर स्ट्रेंज और कैप्टन लोकप्रिय सुपरहीरोज हैं. वहीं ब्लैक विडो भी एक ऐसा किरदार रहा है जो मार्वल की फिल्मों का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. खास तौर पर भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है. अक्सर भारतीय अभिनेत्रियां ब्लैक विडो जैसा सुपरहीरो किरदार निभाने की मंशा भी जाहिर कर चुकी हैं. अब तक की फिल्मों में वह एक तेज-तर्रार जासूस और जांबाज योद्धा के रूप में नजर आई हैं हालांकि उसके बीते कल से दर्शक अभी तक अंजान हैं. फिल्मों में नताशा के बीते जमाने की कुछ झलकियां तो जरूर देखने को मिली है लेकिन विस्तार में कहानी सामने नहीं आई है. फिल्म 'ब्लैक विडो' में एजेंट नताशा की उसी अनछुई कहानी को दिखाने वाले है.
हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक मूवी दे चुकें है क्रिस्टोफर नोलन
जेनिफर लोपेज: मेरे करियर की शुरुआत में भयानक चीजें हुईं
हॉलीवुड की 'सुपरगर्ल' हो चुकी है घरेलू हिंसा का शिकार, इंटरव्यू में किया खुलासा