संत रविदास जयंती पर खुले रहेंगे स्कूल, योगी सरकार ने दिया यह आदेश

संत रविदास जयंती पर खुले रहेंगे स्कूल, योगी सरकार ने दिया यह आदेश
Share:

कल 31 जनवरी यानी कि, संत रविदास जयंती के अवसर पर पूरे देश में स्कूलों में जहां बच्चों को धार्मिक शिक्षा के माध्यम संत रविदास जी के जीवन से अवगत कराया जाएगा. वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश में कल स्कूल खोलना या अवकाश रखने पर असमंजस बना हुआ हैं. हालांकि, इसे लेकर राज्य की योगी सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी हैं. योगी सरकार के आदेश के मुताबिक, अवकाश न रख राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल कल संत रविदास जयंती के अवसर पर खुले रहेंगे. 

कल रविदास जयंती के अवसर पर सभी स्कूलों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. संत रविदास भारत के महान संतो में से एक हैं. उनकी जयंती को लेकर असमंजस बना हुआ था कि, उस दिन अवकाश रहेगा या स्कूल खुले रहेंगे. परन्तु, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है और कहा है कि, संत रविदास को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्कशॉप, पोस्टर, निबंध, गायन प्रतियोगिता का आयोजन करें. साथ ही सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन के एडिशिनल चीफ सेक्रेटरी ने इसके लिए सरकारी आदेश जारी किया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि, कल सारे स्कूल भी चालू रहेंगे. 

योगी ने आदेश में यह भी कहा है कि, संत रविदास ने समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए कई कार्य किए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि,  संत रविदास ने जाति-वर्ग विभाजन, अंधविश्वास आदि का विरोध किया था. यह पहला मौका नहीं हैं, जब योगी सरकार ने इस तरह छुट्टियां रद्द की हैं, इससे पहले भी योगी सरकार ने कई मौको पर स्कूलों और मदरसों की छुट्टियां रद्द की हैं. 

UP Board: छात्रों को राहत, परीक्षा में आधार अनिवार्य नहीं

UP board: बोर्ड परीक्षार्थी की संख्या 88 देश की जनसंख्या से भी अधिक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -