कोलकाता: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. अभी स्कूल कब खोले जाएं और किस तरह खोले जाएं इस सम्बन्ध में विचार चल रहा है. इसके लिए पूरे देश के तमाम राज्यों में अभिभावकों के भी विचार लिए जा रहे हैं. किन्तु इस बीच पश्चिम बंगाल में एक सरकारी स्कूल के फिर से खोल दिए जाने पर बवाल मच गया है.
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल इलाके में एक सरकारी स्कूल 12 अगस्त को स्टूडेंट्स के लिए चार घंटे के लिए फिर से खोल दिया गया. यह स्पष्ट तौर पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन था. बिधान चंद्र रे हाई स्कूल के शिक्षक ने बुधवार को स्कूल को फिर से खोलने के बाद सूबे में हड़कंप मच गया .
पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर पुलिस स्टेशन के समीप घाटल उप-मंडल में स्थित स्कूल में इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं आयोजित की गई थीं. हालांकि प्रधानाचार्य ने केंद्र और राज्य सरकारों के सभी गाइडलाइन का पालन करने की बात कह कर अपने कदम को सही ठहराने की कोशिश भी की है.
क्या टिक टॉक की खरीदी में ट्रंप बन सकते है बाधा ?
अब भारत में दवाओं की भी होम डिलीवरी करेगा Amazon, इस शहर से होगी शुरुआत
आर्थिक संकट से निपटने के लिए तैयार टाटा स्टील, बनाया 20,144 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड